Explore

Search

June 21, 2025 1:28 am

चित्तौड़गढ़ में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद प्रशासन मौन-जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। जिले में अवैध बजरी का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा। बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हें कि ग्रामीण क्षेत्रों से भारी मात्रा में बेखौफ होकर बजरी से भरे डंपर व ट्रोले ले जा रहे है जिस पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है।

राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है की चित्तौड़गढ़ जिले में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है। क्षेत्र में जमकर रॉयल्टी चोरी हो रही है। कुछ दिवस पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर प्रदेश में बजरी माफियाओं एवं अवैध दोहन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे किंतु चित्तौड़गढ़ में जिला प्रशासन प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में सख्ती बरती गई है जिससे प्रतीत होता है कुछ जनप्रतिनिधियों जो इस व्यवसाय में शामिल है एवं सत्ताधारी जो सरकार के साथ है जिसके चलते जिला प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठा हुआ है। उन्होंने जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों से अवैध बजरी दोहन को लेकर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से बजरी के अवैध बजरी से भरे ट्रोले, डंपर भारी मात्रा में गुजरने से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है यूआईटी पेराफेरी में आने वाली सेमलिया की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे क्षेत्रवासी अवैध डंपर की आवाजाही रोकने की मांग कर रहे है। उम्मीद करते है प्रशासक हरकत में आकर अवैध दोहन रोककर बजरी माफियाओं पर लगाएंगे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर