

शाहपुरा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अग्रिम संगठन चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास महला ने अतुल त्रिपाठी को चिकित्सा प्रकोष्ठ भीलवाड़ा का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। त्रिपाठी ने इस नियुक्ति पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शाहपुरा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिपाठी का मुंह मीठा कर बधाई दी। इस दौरान पूर्व पार्षद रमेश सेन, नमन ओझा, सुनील मिश्रा, पूर्व सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, युवा कांग्रेस नेता अमन पुंडरीक, आदि मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़