Explore

Search

June 16, 2025 3:15 am

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

चित्तौड़गढ़ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट घोषणा एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने हैंडपम्प मरम्मत करने एवं अवैध कनेक्शन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने तथा जहां पानी की कमी हो वहां पर टैंकरों द्वारा सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बकाया भुगतान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से पीएम सूर्यघर योजना, कृषि कनेक्शन एवं  विद्युत कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर रंजन ने चिकित्सा विभाग से जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए  सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के नामांकन की स्थिति की जानकारी ली।  उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पेंशन सत्यापन करने एवं अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से अपार आईडी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं ई-फाइल निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का शीघ्र एवं समयबद्ध समाधान किया जाए एवं संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाएं।

जिला कलक्टर ने सभी विभागों से अपने कार्यों को प्राथमिकता देने और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास योजनाओं का सही एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, आयुक्त नगर परिषद रामकिशोर मेहता, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंहझाला, उद्यान विभाग के डॉक्टर शंकर लाल जाट, सिंचाई विभाग के राजकुमार शर्मा, शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर