Explore

Search

July 2, 2025 12:12 am

05 किलो 625 ग्राम अवैध अफीम जब्त, पल्सर बाईक पर सवार दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान पल्सर बाईक पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 05 किलो 625 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में एसएचओ थाना मंगलवाड भगवानलाल व पुलिस जाप्ता एएसआई प्रेमशंकर, कानि. राकेश कुमार, श्रीभान व चन्द्रशेखर द्वारा सर्कल गश्त करते हुए नारायणपुरा टोल प्लाजा के पास पहुंच नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान मंगलवाड की तरफ से एक बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकिल आई जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुऐ नजर आये जो पुलिस जाप्ता को नाकाबन्दी करते देख उक्त मोटरसाईकिल को नाकाबन्दी स्थल से पुनः मुडाकर मंगलवाड की तरफ भागने लगे। जिनका पीछा कर ईडरा गाँव से पहले स्कूल के सामने से कच्चे रास्ते से होकर इंडरा पहुंच घेरा देकर पकडा। पुलिस को देखकर भागना व उनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो कब्जेशुदा बैग से 05 किलो 625 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अफीम व पल्सर बाईक को जब्त कर आरोपी मंगलवाड थानांतर्गत नंगावली निवासी 28 वर्षीय कमलेश पुत्र नारायण लाल पाटीदार व बाड़मेर जिले के शिव थानांतर्गत गुंगा निवासी 43 वर्षीय जसकरण पुत्र मंगलदान चारण को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना मंगलवाड़ पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर