राजसमंद। जिले के कुंवारिया कस्बे में तहसील मुख्यालय परिसर पर पंचायत समिति खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का लगातार चौथे दिन शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। ग्रामीणों ने बालाजी तिराहे पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया हैं।ग्रामीणों की मांग है कि जब तक कुंवारिया में पंचायत समिति खोलने का आश्वासन नहीं मिलता है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आज चौथे दिन भी ग्रामीणों की किसी ने पीड़ा नहीं सुनी है। कुंवारिया में पंचायत समिति खुलवाने की मांग को लेकर लगातार ग्रामीण तरह-तरह के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों में खासा आक्रोश बना हुआ है और चार दिनों से लगातार कुंवारिया कस्बा पूरी तरह से बंद पड़ा है। ऐसे में लाखों का कारोबार ठप हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इतना विरोध प्रदर्शन होने के बाद भी अगर किसी ने नहीं सुनी तो भूख हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है। यही नही एक हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्याग पत्र लिखकर भाजपा के जिला अध्यक्ष को भी सोपे है। अब देखने वाली बात यह है कि कुंवारिया पंचायत समिति खोलने पर किस तरह प्रशासन और राजनेता समाधान करवा पाते हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़