

चित्तौड़गढ़। गोल प्याऊ स्थित हजरत काजी चल फिर शाह का पांच दिवसीय 97वाँ उर्स कुल की फातेहा के साथ संपन्न हुआ। दरगाह कमेटी के सदर ने बताया कि शुक्रवार शाम को चादर शरीफ का जुलूस ढ़ोल ताशों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा। कमेटी के सेकेट्री ने बताया कि देर रात तक कव्वालियों का सिलसिला जारी रहा जिसमें देश भर से आये आये कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए। सुबह 9 बजे से कुल की महफ़िल शुरू हुई जिसमें कव्वालों ने आज रंग है कलाम पढ़ा। उसके बाद कुल की रस्म अदा की। जायरीनों को सुबह शाम लंगर तक़सीम किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़