Explore

Search

July 2, 2025 8:28 am

राशमी पुलिस ने कार से एक क्विंटल 41 किलो 62 ग्राम डोडा चूरा जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

राशमी। थाना पुलिस ने एक  कार से तस्करी कर ले जाए जा रहे एक क्विंटल 41 किलो 62 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने रविवार दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशानुसार एएसपी सरिता सिंह तथा डीएसपी गंगरार प्रभु लाल कुमावत के दिशा निर्देशन में बावलास से रूद की ओर आने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान रूद की ओर से एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। जिसे  रोकने का इशारा किया तो चालक ने नाकाबंदी से कुछ दूरी पहले ही कार को रोक कर भागने का प्रयास किया। जिसे जाप्ते ने घेरा देकर पकड़ लिया। कार की तलाशी ली तो पीछे की सीट नदारद होकर कार में प्लास्टिक के 6 कट्टे भरे मिले। जिन की जांच की तो डोडा चूरा होना पाया गया। कट्टो का तोल किया तो वजन 1 क्विंटल 41 किलो 62 ग्राम पाया गया। मामले में कार व डोडा चूरा जप्त कर चालक फलोदी जिला अंतर्गत भोजासर थाना क्षेत्र के मोहर नगर निवासी दिनेश पुत्र सूरजा राम विश्नोई  को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही टीम में थाना अधिकारी देवल,एएसआई सुभाष,हेड कांस्टेबल गोपाल,कांस्टेबल रमेश,रामचंद्र,सज्जन सिंह,चतरदान,रामकिशन व अर्जुन शामिल रहे। मामले का आरोपी डोडा चूरा कहां से लाया तथा कहां ले जा रहा था को लेकर मामले में पुलिस अग्रिम अनुसंधान कर रही हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर