Explore

Search

July 2, 2025 8:20 am

नवाचार संस्थान और पुलिस ने द्वारा 4 बाल विवाह को रुकवाया, परिजनों को किया पाबन्द

भीलवाड़ा। नवाचार संस्थान और पुलिस प्रशासन द्वारा 4 नाबालिक बच्चों का बाल विवाह रुकवाया गया। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस के सहयोगी संगठन नवाचार संस्थान भीलवाड़ा द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना के तहत भीलवाडा जिले में बाल विवाह के खिलाफ मजबूती से अभियान चलाया जा रहा हैं।
आखातीज पर अबूझ सावो के तहत नवाचार संस्थान द्वारा भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र के रोपा, निशानियां व खेड़ी गांव से बाल-विवाह की जानकारियां प्राप्त हुई जिसकी जानकारी नवाचार संस्थान टीम द्वारा संबंधित थानाधिकारी को दी गई थानाधिकारी पंडेर प्रभाती लाल के निर्देशन पर नवाचार संस्थान से जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह तोमर, भगवत सिंह चारण व थाना टीम से गोपाल सिंह व कैलाश चंद्र के नेतृत्व में संबंधित थाने की टीम मौके पर जाकर नाबालिक बच्चों के कागजात चैक किए जिस पर 4 बच्चों की उम्र कम पाई गई जिस पर उनका बाल विवाह रुकवाया गया। परिजनों को बाल विवाह न करने हेतु पाबंद किया। जब तक बच्चे बालिग नही हो जाते है तब तक उनकी शादी नही करेगे, यह सपथ पत्र लेकर बाल विवाह न करने की समझाईश दी गयी। बच्चों की शादी नाबालिक उम्र में करते हैं तो आपके विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर