Explore

Search

June 21, 2025 12:50 am

पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत के सानिध्य में शहर कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने बाबा साहब को याद किया

चित्तौड़गढ़। भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा महान समाज सुधारक, भारत रत्न पूज्य बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सानिध्य में शहर कांग्रेस के तत्वावधान में किला रोड सांवरिया जी विश्रांति गृह के पास अंबेडकर जी के प्रतिमा स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा माला पहनाकर उनके चरणों में नमन किया जिसमे जनप्रतिनिधिगण पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण ने उपस्थित होकर महान व्यक्तित्व के धनी बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर नमन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोट, पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी, उप सभापति कैलाश पंवार, जिला उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह राठौड़, जिला महामंत्री अहसान पठान, जिला प्रभारी गणेश जाटोलिया, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल ,आजाद पालीवाल, शहर प्रवक्ता नवरतन जीनगर, कमल गुर्जर, शंभुलाल प्रजापत, टिंकू धामानी, कन्हैया लाल माली शैलेंद्र सिंह शक्तावत, गोपाल सालवी, ललिता रैगर, विनोद लड्डा, जमील अहमद, शांतिलाल सालवी, कमल जयसिंघानी, मनीष चांवला, दयाल सालवी सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर