Explore

Search

July 2, 2025 12:15 am

मंडफिया में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

भदेसर। भारत रत्न संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मंडफिया सांवलिया जी में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर सर्किल (आवरी माता चौराहा) से भव्य जुलूस के साथ हुई, जिसे कालू लाल हरिजन ने नीला ध्वज दिखाकर रवाना किया। जुलूस कबूतरखाना, मीरा चौक, रेगर मोहल्ला और घाटी होते हुए पुनः अंबेडकर सर्किल पहुंचा, जहां आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडफिया सरपंच शमीम बानो ने की, मुख्य अतिथि गोकुल रेगर और विशिष्ट अतिथि आजाद हुसैन, मनोहर जैन, फारूक मोहम्मद, एडवोकेट शाहिद हुसैन, शंकर सिंह हेड कांस्टेबल, मंडफिया थाना सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत पंचशील पट्टकों के साथ रामचंद्र रेगर,मदन खटीक,बालू नायक मोखमपुरा,रमेश खटीक व महिला विंग की पूजा नायक ने किया। सरपंच शमीम बानो ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रतीक हैं। ग्राम पंचायत द्वारा अंबेडकर सर्किल के निर्माण हेतु जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया है। जैसे ही मंदिर मंडल अध्यक्ष का नया बोर्ड गठन होगा जिस के बाद उनसे मांग कर जल्दी अंबेडकर सर्किल का निर्माण कर मूर्ति स्थापित करेंगे। एडवोकेट शाहिद हुसैन ने डॉ. अंबेडकर की विचारधारा संविधान और कानून व्यवस्था पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि गोकुल रेगर ने सामाजिक समरसता व समानता की बात करते हुए सभी को एक मंच पर आने का आवाहन किया। बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि संविधान ओर बाबा साहब के विचारों को पढ़ कर उनको अपने जीवन में उतरना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम का केक काटकर सबको मिठाई वितरण की। इस अवसर पर पूजा नायक,आराध्या नायक,इंद्रा रैगर,आरव नायक बाबूलाल रेगर,नारायण सालवी,कालू लाल हरिजन,वर्दी चंद खटीक,एडवोकेट उमेश आगल,राजू नायक,नरेश रेगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बालू नायक मोखमपुरा ने किया, जबकि आभार रामचंद्र रैगर ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर