

चित्तौड़गढ़। बड़ीसादडी कांग्रेस प्रत्याशी बद्री लाल जाट एवं नगर कांग्रेस द्वारा सविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बड़ीसादड़ी में आयोजित विशाल वाहन रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में बाबा साहब के विचारों, उनके संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान एवं उनके जीवन दर्शन और सामाजिक न्याय की दिशा में उनके प्रयासों को स्मरण किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन दिलीप चौधरी, मुस्तफा बोहरा, नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह झाला, जिला परिषद प्रत्याशी गणेश मेघवाल, पार्षद सुनील चौहान, भंवर रेगर, राजेंद्र गहलोत, मनोज़ साहु, मुंशी ख़ान जी, सद्दाम हुसैन, आदिब ख़ान, असलम ख़ान, पार्षद प्रत्याशी विजय सिंह भाटी, नगर महामंत्री अरविंद बख्शी, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष पवन सोनी, यूथ कॉंग्रेस जिला प्रवक्ता दिनेश सिंह राव, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सुथार, वैभव मोगरा, अश्विन महात्मा, सुनील सालवी, नवीन नलवाया, विशाल व्यास, इंदर सिंह चौहान, हेमंत दमानी, तस्कीन हुसैन मंसूरी, दिलीप मेहता, संजय मुनेत एवं अन्य गणमान्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़