निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती सोमवार को नगर में यहां स्थित स्थानीय बस स्टेंड परिसर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनका स्मरण किया।

निंबाहेड़ा में सोमवार को सुबह 11 भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में मनाई गई,पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवम् बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने बस स्टेंड परिसर में स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर उनका स्मरण किया गया।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जन्म जयंती के अवसर पर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया तथा आंजना ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर भारतीय समाज के एक ऐसे महान् चिंतक और संविधान निर्माता थे,जिन्होंने भारत में सभी के लिए एक समान अधिकारों और एकजुट भारत की नींव रखने में उनके विचारों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राइवाल, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना, विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख़, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवम् पालिका पार्षद उपाध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, पंचायत समिति सदस्य एवम् कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवम् कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आजाद बापू,जिला कांग्रेस एस.टी.प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,ज़िला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल,क्रेता व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल आंजना,फलवा ग्राम पंचायत के प्रशासक भोपराज टांक, पालिका के निवर्तमान पार्षद ओम शर्मा,शमशु क़मर,रोमी पोरवाल,राजेश सांड, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट,शांतिलाल लाडना,रामचन्द्र बामनिया,उदयराम पहाड़िया,एवम् बिहारीलाल सोलंकी तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेनद्र प्रताप सिंह,किराना व्यापार एवम् अग्रवाल समाज अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल,नितेश आंजना,अधिवक्ता हरिप्रकाश तेली, भावलिया प्रशासक प्रतिनिधि उदयलाल भील,फरीद खान,बाबू खान मेव,हाजी एजाज अहमद,रशीद खान,रोहित राठौर, विकास धाकड़,ओमप्रकाश सिसोदिया,फिरोज खान,भोलाराम भांभी,अमजद खान मेव,श्रवण आंजना,राहुल सेन,हितेश भरादिया,दिलखुश मीणा,रामचन्द्र पहाड़िया,कैलाश रेगर,शम्भु बलाई,प्रिंस बालाई,देवीलाल रेगर,सत्यनारायण खोईवाल,अशोक मीणा,घीसा लाल रावत,प्रदीप मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल, गोविन्द मेघवाल,राहुल सुथार,आशुतोष टांक, एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन इत्यादि उपस्थित थे, तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म जयंती अवसर पर समस्त उपस्थित कांग्रेसपार्टी जनों ने बाबा साहेब अमर रहे के नाम से गगन भेदी नारे लगाए।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़