Explore

Search

July 17, 2025 6:03 am

मन्दिर में विश्राम कर रहे जैन मुनियों पर बदमाशों का हमला, 6 गिरफ्तार, आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आए 6 बदमाशों ने हमला कर दिया। जैन मुनि विहार करते हुए विश्राम करने रविवार की रात सिंगोली मार्ग स्थित कछाला गांव के हनुमान मंदिर में रुके थे। रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला किया।

जैन मुनि विश्राम करने के लिए सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके हुए थे। घटना के बाद दो बदमाशों को तो लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। हमले में घायल मुनियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सभी को जैन स्थानक भवन में रखा गया है। घटना के बाद जैन समाज की ओर से सिंगोली नगर बंद रखा गया। शाम को जैन समाज ने मौन जुलूस
निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वारदात में शामिल सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर लिया है। बताया गया कि वारदात से पहले बदमाशों ने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं। सिंगोली थाना टीआई भूरा लाल भाभर ने बताया कि जैन संत शैलेष मुनिजी, बलभद्र मुनिजी और मुनींद्र मुनिजी विहार पर हैं।

मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। उन्हें जैन मुनि मंदिर में दिखे तो पास जाकर उनसे रुपए रुपए मांगने लगे। जब मुनियों ने मना किया, तो मारपीट शुरू कर दी।

वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार रात को कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे। इसी दौरान तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। पहले उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। उन्हें जैन मुनि मंदिर में दिखे तो पास जाकर उनसे रुपए रुपए मांगने लगे। जब मुनियों ने मना किया, तो मारपीट शुरू कर दी। जैन मुनि ने बाइक सवार से मांगी मदद जान बचाने के लिए एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से मदद मांगी। उससे समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा। बाइक सवार ने जैन समाज के कुछ लोगों को फोन किया। सूचना पर कछाला गांव के लोग भी आ गए। लोगों को आता देख चार बदमाश भाग निकले, जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। घायल जैन मुनियों को सिंगोली अस्पताल ले जाया गया। जैन परंपरा के अनुसार रात में इलाज नहीं किया जाता, इसलिए घायल मुनियों ने रात में दवा नहीं ली। इलाज नहीं करवाने
पर भी वे अड़े रहे। सोमवार सुबह जैन स्थानक भवन में इलाज शुरू किया गया। सूचना पर रात में ही एसपी अंकित जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। एसपी ने कहा- सभी आरोपियों को राउंडअप किया।

सिंगोली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। रात में ही सभी आरोपियों को राउंडअप किया गया है।

इस मामले में नीमच एसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जैन मुनि महाराज के साथ मारपीट की है। इस मामले में सिंगोली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। रात में ही सभी आरोपियों को राउंडअप किया गया है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वारदात में शामिल आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला। इस दौरान जैन समाज के लोग भी पहुंचे और आरोपियों को फांसी दिए जाने को लेकर नारेबाजी की

◆पुलिस ने वारदात में शामिल 6 आरोपियों को पकड़ा

एसपी नीमच अंकित जायवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गणपत नायक, गोपाल भोई, कन्हैया लाल, राजू निवासी भोई का खेड़ा चित्तौडगढ़ (राजस्थान) व बाबू शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तौडगढ़ को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को बाल गृह में निरुद्ध कराया गया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर