

चित्तौड़गढ़। भूमि कन्वर्जन की एवज में 55 हजार की रेवेन्यू इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत लेते प्राइवेट दलाल को प्रतापगढ़ एसीबी (Pratapgarh ACB) ने रँगे हाथों पकड़ा हैं। मामले में रेवेन्यू इंस्पेक्टर फरार हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की चौकी प्रतापगढ़ को एक शिकायत इस मिली की परिवादी की चित्तौड़गढ़ जिले की ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में दो आराजी भूमि के कन्वर्जन की एवज में 95 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा हैं। जिस पर गत 8 अप्रैल को रिश्वत राशि मांग सत्यापन कराया गया। जिसमें आरोपी राजेश मीणा रेवेन्यू इंस्पेक्टर (गिरदावर) शम्भूपुरा तहसील चित्तौड़गढ़ के लिए दलाल दिनेश वैष्णव प्राईवेट व्यक्ति द्वारा सत्यापन के दौरान परिवादी से 40 हजार रूपये रिश्वत राशि ग्रहण की गई एवं शेष रिश्वत राशि 55 हजार सोमवार को देना तय हुआ। जिस पर एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेंन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश मीणा गिरदावर (रेवन्यू इंस्पेक्टर) शम्भूपुरा तहसील चित्तौड़गढ़ के लिए उसके दलाल दिनेश वैष्णव प्राईवेट व्यक्ति को 55 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजेश मीणा गिरदावर (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) शम्भूपुरा को कार्यवाही की भनक मिलते ही फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़