बेगूं। बेगूं क्षेत्र में प्रस्तावित नगरपालिका सीमा विस्तार के विरोध ने अब जोर पकड़ लिया है। मंगलवार को काटूंदा मोड़ पर सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे। यह बंद बेगूं नगर पालिका में गांवों को शामिल करने के विरोध में किया गया। विरोध के स्वर में क्षेत्र के हरिपुरा, निमोडा, किशनपुरा, आनंदपुर एवं काटूंदा सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।

बताया गया कि सोमवार को ग्रामवासियों की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित नगर पालिका सीमा विस्तार का कड़ा विरोध किया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को काटूंदा मोड़ पर स्थित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने स्वतः स्फूर्त बंद कर अपना विरोध प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि बेगूं नगरपालिका में उनके गांवों को जोड़ने से उन्हें ग्रामीण अधिकारों से वंचित किया जा सकता है।
इसके विरोध में अब वे एकजुट होकर जिला निर्वाचन अधिकारी चित्तौड़गढ़ को अपनी आपत्ति सौंपेंगे। साथ ही चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर से मिलकर अपनी बात को प्रमुखता से रखने की योजना बनाई गई है। ग्रामवासियों ने बैठक के दौरान ऐलान किया कि यदि प्रशासन ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वे आगामी नगर पालिका एवं पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार करेंगे

