राशमी। स्थानीय निवासी एवं गुजरात में मिट्टी की ईटों का व्यापार करने वाले श्रद्धालु ने मंगलवार को प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी में सवा किलो की चांदी की ईट भेंट की। श्रद्धालु नारायण लाल प्रजापत,राजु प्रजापत,मोहित प्रजापत करीब 24 साल से गुजरात में ईटों का व्यवसाय करते है। इन्होंने अपने व्यवसाय में अच्छी प्रगति की मन्नत पूरी होने की खुशी में गुजरात से सवा किलो की चांदी की ईट लेकर राशमी आए तथा मंगलवार को परिवार सहित कस्बे से रवाना होकर सांवरिया जी का मंडपिया पहुंचे। वहां पहुंचकर इन्होंने सांवलिया जी को सवा किलो की चांदी की ईट भेंट की। इस अवसर पर सोहनलाल प्रजापत,हीरालाल प्रजापत सहित परिवारजन उपस्थित रहे।

