

बेगूं। भीषण गर्मी के मौसम में गांवों और शहरों के लोगों को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो इसको लेकर बुधवार को एसडीएम ने ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था के लिए सतर्क रहने को कहा। एसडीएम मनस्वी नरेश ने पटवारियों और भू अभिलेख निरीक्षकों को कहा कि वह अपने क्षेत्र में वर्तमान पेयजल की स्थिति से अवगत कराएं। पीएचडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत करें, आसपास कीचड़, खंडों की सफाई कराएं। ताकि पाइप लाइन से पानी का रिसाव नहीं हो। सर्वे करके खराब हेडपंप, ट्यूबवेल को ठीक करें। पारंपरिक पेयजल स्रोतों में पाउडर डलवाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। बीडीओ को निर्देश दिए कि पेयजल समस्या से प्रभावित होने वाले गांवों की सूची तैयार करें। महिला बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा। बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर और गांवों में ढीले नीचे झुलते तारों को नहीं ठीक करें। ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो। बीसीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पतालों में भीषण गर्मी के चलते कुलर पंखों की पर्याप्त व्यवस्था करें। मौसमी बीमारियों लू से बचाव को लेकर दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और चिकित्सा स्टाप को मुश्तेद करें। बैठक में बेगूं नायब तहसीलदार विष्णु यादव, पारसोली नायब तहसीलदार जब्बर दान सिंह, अतिरिक्त बीडीओ सत्यनारायण सोनी, एईएन गिरिराज प्रसाद,आनंद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

