Explore

Search

July 2, 2025 12:27 am

जावद में जैन मुनियों के साथ मारपीट मामले में जैन समाज के बैनर तले सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन

भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को जैन समाज के नेतृत्व में सर्व समाज के द्वारा भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल के नाम दो ज्ञापन पत्र सौंपे।ज्ञापन पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि मध्य प्रदेश के नीमच शहर के समीप जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले एक गांव में हनुमान मंदिर पर सो रहे जैन समाज के साधुओं पर जो मारपीट की गई वह निंदनीय है एवं इस हेतु दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। जैन संतों पर हुए हमले के विरोध के स्वरूप गुरुवार को भदेसर श्री संघ आसावरा माता श्री संग एवं लसडावन श्री संघ के सदस्य जैन मंदिर परिसर में एकत्रित हुए एवं यहां से मोन जुलूस निकालते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे।
उपखंड कार्यालय पहुंचने से पूर्व मुख्य बस स्टेशन पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। उसके पश्चात सभी जने उप खंड कार्यालय पहुंचे। वहां पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, समाजसेवी एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लिटिल भट्ट, सहायक अभियंता जलदाय चंद्र प्रकाश सिसोदिया, आसावरा माता श्री संघ के सदस्य एवं शिक्षाविद हीरालाल जैन, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, लसडावन संघ से कमलेश चावत, गौरव जैन आदि के द्वारा अपने विचार रखें। इस हमले की गौर निंदा की एवं आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर समय जैन समाज के सदस्यों सहित ब्राह्मण समाज, सोनी समाज, मीणा समाज, प्रजापत समाज, माली समाज, मुस्लिम समाज, गर्ग समाज, राजपूत समाज के सदस्यों ने भी मोन जुलूस में शिरकत की एवं इस तरह के हमले की गोर निंदा की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर