Explore

Search

June 22, 2025 4:36 am

बेगूं में अटल जन सेवा शिविर,जल सप्लाई और अवैध जल दोहन पर चर्चा

बेगू। बेगू पंचायत समिति में मंगलवार को अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता रावतभाटा एडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने की। इस दौरान जल परिवहन,सप्लाई व्यवस्था और अवैध जल दोहन के मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। शिविर में बेगू उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, नायब तहसीलदार विष्णु कुमार एवं पारसोली के जब्बरदान सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जन समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए त्वरित निर्देश दिए।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर