Explore

Search

June 16, 2025 1:54 am

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की फिर डेड बॉडी को 10 बार सांप से डसवाया

यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को मारा और पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए उसके बिस्तर पर सांप छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक की डेड बॉडी को सांप ने 10 बार डंसा। महिला और उसके पति द्वारा रचा गया ये पूरा ड्रामा तब खुला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई।

जहां पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई, जब पत्नी ने अपने ही पति की लाश को 10 बार एक जहरीले सांप से कटवाया। इस पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। जहां पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई, जब पत्नी ने अपने ही पति की लाश को 10 बार एक जहरीले सांप से कटवाया। इस पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। बता दें कि सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान ने नीले ड्रम का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसने सौरभ की लाश को सीमेंट से भरकर जमा दिया था.पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान मेरठ निवासी अमित के रूप में हुई है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और उसे सांप कई बार डस रहा है। पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने लोगों के शक के आधार पर मृतक अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब रविता ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की। रविता ने बताया कि उसने 1000 रुपये में सांप खरीदा था, जिसकी मदद से उसने अमित की हत्या की।शनिवार की रात को रविता और अमरदीप ने मिलकर पहले अमित का गला घोंटा।तब अमित सो रहा था. फिर उसके बिस्तर पर एक सांप छोड़ दिया। खुद को बचाने के लिए, सांप के डंसने से अमित की मौत की झूठी खबर फैला दी। अमित मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। यह पूरा मामला थाना क्षेत्र बहसूमा के अकबरपुर गांव का है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर