Explore

Search

June 21, 2025 2:10 am

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ परबत सिंह व वृताधिकारी वृत छोटीसादडी गोपाल लाल हिंडोनिया के मार्गदर्शन में घीसूलाल उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना धमोतर के नेतृत्व में थाना धमोतर के प्रकरण संख्या 71/2025 धारा 137 (2),65 (1) बीएनएस 2023 व 3/4(2), पोक्सो एक्ट 2012 में अभियुक्त नारायणलाल पिता भागीरथ मीणा उम्र 19 साल निवासी छोटामांगया थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण गत 12 अप्रैल को प्रार्थी ने थाने पर एक रिपोर्ट पेश की दिनांक 11 अप्रैल की रात्री के समय मेरी नाबालिग लडकी चली गई है और आसपास, रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है। जिसकी तलाश करावे। वगैरा रिपोर्ट पर थाना धमोतर पर प्रकरण संख्या 71/25 धारा 137 (2) बीएनएस मे दर्ज किया गया। थानाधिकारी धमोतर द्वारा घटना के सबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग की तलाश प्रारंभ की गयी। गठित टीम द्वारा नाबालिग की दस्तायाब किया गया व दौराने पुछताछ नाबालिग ने अपने साथ नारायण लाल पिता भागीरथ मीणा निवासी छोटामांगया थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ द्वारा दुष्कर्म करना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नारायणलाल को आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर डिटेन कर पुछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त नारायण लाल को गिरफ्तार किया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर