

जयपुर। जनसुनवाई में मुख्य सचिव सुधांश पंत भी वीसी के जरिए जुड़े और उन्होंने इस बात को लेकर नाराजगी की जताई कि रात्रि चौपाल के दौरान अधिकारी रात्रि विश्राम नहीं करते हैं। जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। कुछ समस्याओं का समाधान अधिकारियों ने तुरंत कर दिया। जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जयपुर शहर सासंद मंजू शर्मा, कांग्रेस विधायक मनीष यादव और शिखा मील बराला भी मौजूद रही।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि अफसरों को रात्रि चौपाल, रात्रि विश्राम और निरीक्षण की रिपोर्ट भेजनी होगी। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी रात्रि चौपाल में रात्रि विश्राम नहीं कर रहे हैं। अधिकारी रात्रि चौपाल को ही रात्रि विश्राम दिखा देते हैं। ऐसी सूचना मिली है कि अधिकारी सरकार के आदेशों की पालना नहीं कर रहे है। अब अधिकारियों को रात्रि विश्राम की तारीख के साथ जिस सरकारी भवन में रुके, उसकी जानकारी देनी होगी। अधिकारियों को सरकारी स्थल या सरकारी भवन में ही रात्रि विश्राम करना होगा। सीएस पंत ने नाराजगी जताते हुए संभागीय आयुक्त को एक सप्ताह में यह सूचना भिजवाने के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त कलेक्टर्स के साथ एडीएम और एसडीएम की फील्ड विजिट की सूचना सरकार को भेजेगा। सीएस ने एक अक्टूबर से 31 मार्च तक के दौरे-निरीक्षण की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही संभागीय आयुक्त को भी अपने दौरे की निरीक्षण रिपोर्ट भेजनी होगी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़