Explore

Search

July 16, 2025 7:51 am

पुलिस ने किया मंदिर में चोरी का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद। जिले की केलवाड़ा थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी विशाल गवारिया ने बताया कि 16 अप्रैल को वरदड़ा निवासी प्रार्थी रतनसिह चौहान राजपुत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मठ में फरवरी को चोरी हुई थी जिसका मुकदमा ग्रामीणों ने दर्ज करवाया था। लेकिन 29 मार्च की रात को फिर अज्ञात चोरो ने मठ मे चोरी की और दान पेटी से करीब 15 हजार रूपये, मन्दिर में रखे कांसा के बर्तन, हारमोनियम, शिव भगवान का नाग विर घन्टी चोरी कर ले गये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर और तकनीकी सहायता से जांच करते हुए केलवाड़ा थाना निवासी श्रवणलाल मोंगिया और महेन्द्रसिंह चदाणा को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1500 रूपये नकद और एक कार को जब्त किया। पुलिस टीम में शामिल एएसआई रोशन लाल रेगर, हेडकांस्टेबल अजयसिंह रावत, कांस्टेबल सुनील व कैलाश चन्द्र का विशेष सहयोग रहा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर