
निम्बाहेड़ा। नेशनल हेराल्ड कैस में प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के विरुद्ध की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में आज शुक्रवार को सुबह निम्बाहेड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

ब्लॉक नगर कांग्रेस कमेटी, निम्बाहेड़ा के तत्वावधान में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना ने किया। प्रदर्शन के तहत कार्यकर्ता सुबह 10:30 बजे पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए,जहां से वाहन रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मण्डी चौराहे पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन किया गया। मण्डी चौराहे पर विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की तानाशाही मानसिकता और राजनीतिक प्रतिशोध की नीति के विरुद्ध नाराज़गी व्यक्त करते हुए जोरदार नारेबाजी की।
पूर्व मंत्री आँजना ने कहा कि केंद्र सरकार देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। हमारे नेताओं के खिलाफ की गई यह कार्रवाई पूर्णतः असंवैधानिक और दुर्भावना से प्रेरित है। हम इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे।
प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपतलाल धाकड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, जिला कांग्रेस महासचिव गोपाल आंजना,उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झवर, पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रविप्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं पूर्व पालिका पार्षद मनोज पारख,उपाध्यक्ष एवं पूर्व पालिका पार्षद मोहम्मद कुरैशी, जिला एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहरसिंह मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव आईदान गड़वी,सचिव नुसरत खान विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,ज़िला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बापू बापूलाल जाट, पिंकेश जैन,विक्रम अहीर, प्रशासक गोपाल रुल, गजेंद्र पालीवाल, बाबूलाल धाकड़,उप सरपंच शंभुलाल कुमावत एवं पालिका पार्षद शमशु क़मर, राजेश सांड,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अच्चु खान,पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, उदयराम पहाड़िया, मानक साहू तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया,रोमिल चौधरी,ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीगवेंद्र प्रताप सिंह एवं क्रेता व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष बाबूलाल आंजना, खाद्य एवं किराना व्यापार संघ एवं अग्रवाल समाज अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, हरिप्रकश तेली,एवम् वेणीराम जाट,चंद्र प्रकाश चारण,जुगल धाकड़ बाबूलाल, धाकड़ कनेरा,बाबू खान मेव,रशीद खान, फरीद खान,अशोक कुमार जैन,केसरीमल मीणा,सत्यनारायण शर्मा,सुरेश मीणा,रवि जाजपुरा,रतनलाल धाकड़,श्यामलाल धाकड़,सुनील धाकड़, विक्रम आंजना,नितेश आंजना,पवन आंजना,पुरण आंजना,मुकेश सेन, सुरेश मेघवाल, रामनारायण शर्मा, हीरालाल मेगवाल,राहुल सेन, अंकित जैन,राघव लड्डा,मोहित राठौर, करण आंजना,श्रवण आंजना,विकास धाकड़,दिलखुश मीणा,हितेश भराडिया,राजू चारण,जहांगीर मंसूरी, सोहनलाल धाकड़, भंवर सिंह शक्तावत, विकास धाकड़ संतोष पुरिया,दीपक धाकड़,प्रकाश जाट, नवरत्न प्रजापत, गणपत नायक,राहुल सेन,राहुल सुथार, आशुतोष टांक एवम् कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन
सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता,महिला कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक लोकतंत्र और संविधान पर हमला होता रहेगा, कांग्रेसजन सड़क पर उतरकर उसका विरोध करते रहेंगे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़