चित्तौड़गढ़। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में खुली पंचायत में जनसुनवाई की और कई प्रकरणों में लोगों को हाथों-हाथ राहत प्रदान की और कहा कि इस तरह के जनसुनवाई के कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

●अधिक से अधिक पौधे लगाए
मंत्री दिलावर ने कहा कि पेड़ पौधे भारत माता का श्रृंगार है इसलिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर इसे बढ़ाना होगा । उन्होंने कहा कि गांव, प्रदेश एवं देश को बचाने के लिए सभी पेड़ लगाए ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरित राजस्थान के तहत 7 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य में शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हम 20 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन 15 पौधे, मनरेगा में जॉब कार्डधारी को प्रतिदिन 10 पौधे, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी, प्रतिदिन 15 पौधे लगाएंगे। जो एक माह तक पौधे लगाएंगे । इसके अनुसार ही 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूर्ण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति केवल 28 पौधे हैं जो औसत 422 पौधों से काफी कम है जबकि अन्य देशों में औसत पौधों की संख्या इससे कई गुना अधिक है।
मंत्री ने सभी को हाथ उठाकर पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने का दिलाया संकल्प- जनसुनवाई के पश्चात मंत्री ने सभी को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने एवं गौ माता की रक्षा के लिए हाथ उठाकर संकल्प दिलाया।
●एक हजार ग्राम पंचायत में बन रहे हैं बर्तन बैंक
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले नुकसान एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपयोग में लिए जाने वाले पत्तल दोने एवं प्लास्टिक के चम्मच, बोतल आदि से होने वाले कैंसर जैसी बीमारी की रोकथाम एवं अन्य दुष्परिणामों को देखते हुए विभाग बर्तन बैंक बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक हजार ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
●वृक्षारोपण के लिए अभी से गड्डो की खुदाई कर लें
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में पौधारोपण को लेकर अभी से गड्ढे खोदने का कार्य प्रारंभ कर दें ताकि वर्षा काल से पूर्व वह पक्के हो जाए ताकि पेड़ लगाते समय वह शीघ्र पनप सकें।

●जनसुनवाई में हुआ कई प्रकरणों का निराकरण
इससे पूर्व आयोजित जनसुनवाई में कई प्रकरणों एवं जन समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण हुआ वहीं कइ प्रकरण संबंधित अधिकारियों को दिए गए।कई प्रकरण का अध्ययन करने के पश्चात उचित समाधान निकलने का आश्वासन भी मंत्री ने दिया।
जनसुनवाई में सरपंच गणों द्वारा ग्राम पंचायत में सफाई के लिए आवंटित बजट कम होने पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत साफ सुथरी रहे इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मापदंड के हिसाब से सभी ग्राम पंचायत को सफाई के लिए बजट दिया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। ग्राम विकास अधिकारी की कमी पर मंत्री ने कहा कि इसे शीघ्र नई भर्ती कर कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कर्मोन्नत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर कहा कि नई भर्ती से इस समस्या को भी दूर किया जाएगा। नई ग्राम पंचायत के गठन को लेकर आ रही समस्याओं एवं जनसुनवाई के प्रकरणों पर उन्होंने कहा उन्होंने जिला कलक्टर को प्रकरण पर आवश्यक कार्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जनसुनवाई में आए विभिन्न प्रकरणों पर हुए समाधान पर कहा कि शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं संस्कृत विभाग सकारात्मक रूप से कार्य कर रहा है।
जनसुनवाई में विधायक कपासन अर्जुन लाल जीनगर ने भी संबोधित किया और मंत्री महोदय के किए गए इस नवाचार को सराहा। उन्होंने कहा कि वह भी इस तरह के जनसुनवाई कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र में करेंगे इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।
●टीबी रोगियों को वितरित किए किट
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत टीबी रोगियों को किट भी वितरित किए।
●शांति बाई को मिला नियुक्ति पत्र
जनसुनवाई के दौरान मृतक आश्रित शांति बाई को शिक्षा मंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा।
घुमंतु जातियों के परिवार के साथ संवाद कार्यक्रम एवं खुली पंचायत एवं जनसुनवाई के दौरान सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बेगू विधायक सुरेश धाकड़, जिला प्रमुख गब्बर सिंह, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अभिलेख) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने जनसुनवाई में भाग लिया।
●प्रचार साहित्य का वितरण
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित घुमंतु जातियों के परिवार के साधन संवाद कार्यक्रम एवं खुली पंचायत में जनसुनवाई के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़