बेगूं। गर्मी की तपन में जब हर जीव को जल की दरकार होती है, तब हेल्प सेवा संस्था जरखोदा ने एक सराहनीय पहल करते हुए शुक्रवार को परिंडा अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में अजमेर डिस्कॉम बिजली निगम बेगूं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया। हेल्प सेवा संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस पुनीत कार्य में संस्था के सदस्य कनिष्ठ अभियंता निरंजन पहाड़िया, नितेश मालव, अनिल धाकड़, रविशंकर मंडराया, जगदीश माली और डालूराम कहार ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान की शुरुआत सहायक अभियंता कार्यालय एवं अधिशाषी अभियंता कार्यालय परिसर में परिंडे बांधकर की गई। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बताया कि प्रथम चरण में एक दर्जन से अधिक परिंडे लगाए गए हैं, जबकि आगामी दिनों में 100 से अधिक परिंडे बांधने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोई भी व्यक्ति संस्था को परिंडों का दान कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरी गर्मी के दौरान चलाया जाएगा, ताकि पक्षियों को पेयजल की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर संस्था के सदस्य बेगूं कनिष्ठ अभियंता निरंजन पहाड़िया ,नितेश मालव,अनिल धाकड़,रविशंकर मंडराया,जगदीश माली आदि उपस्थित रहे।

