Explore

Search

July 2, 2025 1:09 am

शनिमहाराज आली का तीन दिवसीय मेला 26 अप्रैल से, तीनों दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनिमहाराज आली का बैशाखी अमावस्या के अवसर पर तीन दिवसीय मेला 26 अप्रैल से आगाज होगा। धार्मिक अनुष्ठान ओर ध्वजा चढ़ा कर मेले की शुरुआत होगी। तीन दिवसीय मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शनिवार को तीर्थ स्थल के प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी की ओर से मेले के पोस्टर का अनावरण कर मेले की तैयारियों ओर कार्यक्रमों को लेकर जानकारियां दी गई।
मन्दिर कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह व सचिव कालू सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ 26 अप्रैल को विशेष पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ हवन व मंदिर पर नई ध्वजा चढ़ा कर किया जाएगा।
मेले की तैयारियों जोरों से की जा रही हैं। तीर्थ स्थल व मेला ग्राउंड पर साफ सफाई के कार्य के साथ रंगमंच को तैयार किया जा रहा हैं। डेकोरेशन का कार्य जारी हैं। मेला ग्राउंड पर झूले, चकरी आदि पहुंच चुके हैं। छाया पानी के माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं। मेल के लिए दुकानों का आवंटन 24 व 25 अप्रैल को किया जाएगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था होगी। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मेले में 32 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। साथ ही कमेटी के 30 कर्मचारी व्यवस्था में तैनात रहेंगे। प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस टीम जाप्ता लगवाया जाएगा। मेले में मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए तीनों ही दिन रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 26 अप्रैल रात्रि को आकृति मिश्रा एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें भजन गायिका आकृति मिश्रा, भजन गायक भैरुलाल भाट, भावश कुमार एवं काॅमेडी कलाकार दिनेश छैला, नृत्यांगना काजल मेहरा, कृष्णा आदि प्रस्तुतियां देंगे।
27 अप्रैल को रानी रंगीली एण्ड पार्टी द्वारा कार्यक्रम होगा। जिसमें रानी रंगीली, राखी रंगीली, कॉमेडी कलाकार रमेश कुमावत नुत्यागना रवीना मुस्कान भारती राजस्थानी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इसी तरह मेले के अंतिम दिन 28 अप्रैल को तुर्रा कलंगी दंगल का आयोजन होगा जिसमें उस्मान घोसुंडा, भगवती लाल चिकारड़ा, दुर्गेश लालपुरा, लादु सेन बरडोद, धीरज बिनोता, सत्तू चिकारड़ा, लोकेश गरदाना कार्यक्रम पेश करेंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष माधु जाट, कोषाध्यक गोपालकृष्ण शर्मा, संरक्षक पवन सांखला, मंत्री छगन गुर्जर, देवी सिंह चारण, रामेश्वर सुथार, कालू किर, शैलेंद्र शर्मा, सत्यनारण जाट आदि मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर