Explore

Search

June 21, 2025 1:47 am

अपने खेत पर जाने के लिए गोविंद शंकर प्रशासन के काट रहा चक्कर

राजसमंद, (गौतम शर्मा)। जिले के कुरज गांव का निवासी गोविंद शंकर प्रजापति पिछले कई महीनो से अपने खेत पर जाने वाले सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन पंचायत से लेकर जिला कलेक्टर और सीएम संपर्क पोर्टल पर शिकायत करने के बावजूद भी पीड़ित को कोई राहत नहीं मिली है। पीड़ित गोविंद शंकर प्रजापति ने बताया कि कुरज गांव में आराजी 987-988 नंबर का उसका खेत हैँ लेकिन खेत के बाहर 965 बिलानाम सरकारी रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया और इसका व्यावसायिक इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे उसका खेत में जाने का रास्ता बंद हो गया है। सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए पटवारी से लेकर तहसीलदार और जिला कलेक्टर तक पिछले कई महीनो से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। पटवारी के कहने पर थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित गोविंद परेशान होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सीएम संपर्क पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन वहां से भी अभी तक कोई राहत की खबर नहीं मिली है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर