Explore

Search

July 1, 2025 9:13 pm

पारसोली में नलों से आ रहा मटमेला व बदबूदार पानी, ग्रामीण आक्रोश, विभाग से जल्द समाधान की मांग

बेगूं। बेगूं क्षेत्र में पारसोली कस्बे के ग्रामीण इन दिनों पेयजल समस्या से बुरी तरह जूझ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से नलों से मटमेला और तीव्र दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। यह पानी न केवल पीने योग्य नहीं है, बल्कि घरेलू उपयोग के लिए भी अनुपयोगी हो चुका है। सबसे अधिक परेशानी बस स्टैंड क्षेत्र के आसपास रहने वाले परिवारों को हो रही है। जहां लगातार गंदा व बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी में इतनी गंदगी है कि उसे छूना भी मुश्किल हो गया है। लोगों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द जैसी बीमारियों का डर सताने लगा है। ग्रामीणों की मांग है कि जलदाय विभाग तत्काल इस समस्या का स्थायी समाधान करे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर