Explore

Search

July 2, 2025 12:52 am

अमलावद में भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा शुरू

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के निकटवर्ती गाँव अमलावद में ग्रामीणों के सहयोग से भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सोमवार को कलश व पोथी यात्रा के साथ धूमधाम के साथ प्रारंभ हुई।

दशरथ लबाना ने बताया कि कथा में पं. भीमा शंकर शास्त्री के मुखारविन्द से आना गणराज हमारे घर किर्तन में भागवत सत्संग में, आप भी आना संग रामजी को लाना, रामजी को लाना संग लक्ष्मण जी को लाना, रिद्धी सिद्धी लाना श्री गणेश वंदना के साथ प्रारंभ की। कथा में भागवत से भक्ती के भाव से भगवान को याद करने, अमलावद गांव का नाम पूर्वजों ने क्यों रखा.. का अर्थ अ से आत्मा और म से मन, ला से आत्मा और मन में भाव लाना है, व से भगवान श्री विष्णु के चरण का ध्यान करना है, द से दया, दमन और दान करना है। श्रीमद् भागवत में राधाजी, अब आन विलोप सांवरा सेठ बहुत दिन बित गये, राधाजी के आंख के तारे, श्री सांवरियां सेठ, कथा में लत लग जाये, कथा में डूब जाना बहुत अच्छा है, कथा का अमृत मिल जाये तो भव सागर से पार हो जाता है, व्यसन मुक्त रहने, पारिवारिक क्लेश को दूर करने के उपाय, साधाना व पूजा पाठ करने, कथा को आत्मसात कर सुनना, सतगुरू आया ने, सुता ने जगाया, मारा किस्मत ने जगाया, मारे हिवड़ा में लगन लागी, हनुमान जी, शिवजी सहित विभिन्न वचनों के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर कथा का वाचन किया गया।
गांव के ललित सेन, गोपाल जोशी व ओमप्रकाश डांगी ने बताया कि कथा 27 अप्रैल 2025 तक दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक प्रतिदिन अमलावद में चलेगी। कथा में सभी धर्मप्रेमी सज्जन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म का लाभ ले सकते है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर