Explore

Search

July 2, 2025 1:07 am

मंगलवाड़ चौराहे पर मंदिर निर्माण के साथ विभिन्न देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न

डूंगला। मंगलवाड़ चौराहा स्थित नव निर्मित राधा कृष्ण मंदिर पर पिछले 5 दिनों से मूर्ति स्थापना को लेकर विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। जिसमें कलश यात्रा से लेकर विभिन्न यज्ञ हवन आयोजित हुए। अंतिम दिन यज्ञ हवन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण इस कार्यक्रम के गवाह बने। इस मंदिर निर्माण की मुख्य सूत्रधार पन्नालाल पाटीदार के साथ भेरूलाल अग्रवाल रहे हैं। भेरूलाल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस मंदिर निर्माण में 7 वर्ष के लगभग क्या समय लगा है। मंदिर निर्माण में विभिन्न भामाशाहों ने अपना अपना अपना योगदान देते हुए मंदिर पर कलश की स्थापना की। निर्माण के बाद राधा कृष्ण, शिव परिवार ,बालाजी की मूर्ति की स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई । प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पंडित के रूप में प्रवीन शास्त्री थे । पिछले 5 दिनों से पंडितों द्वारा पूजा अर्चना के साथ विभिन्न यज्ञ हवन करवाया जा रहे हैं। यज्ञ हवन में विभिन्न दानदाताओं द्वारा आहुतियां दी गई। मंगलवाड़ चौराहा पर पूर्व में इस परिसर में शनि मंदिर भी स्थित है । इस मौके पर मंदिर निर्माण कमेटी के सरंक्षक भेरू लाल अग्रवाल, अध्यक्ष अंबालाल अहीर, सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, भामाशाह भेरू लाल चौधरी, पन्ना लाल पाटीदार,सूरज मल पाटीदार, दुर्गेश पुष्करणा, आशीष शर्मा, मल्हार सिंह मराठा, छगन सिंह मराठा ,राजेंद्र शर्मा, मदन लाल त्रिपाठी, बिहारी लाल शर्मा के साथ मंगलवाड़ सहित आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर