Explore

Search

July 2, 2025 5:27 am

पहलगांव में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला, पीएम मोदी लौटे भारत  

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। हमले में कई लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इधर सऊदी अरब की यात्रा पर गये पीएम मोदी ने भी आतंकियों के हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इतना कायरतापूर्ण हमला करने वाले आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। हमलावरों ने इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई हैै। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस आतंकी हमले के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। श्रीनगर में अमित शाह की जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ हाई लेवल बैठक जारी है। इस बैठक में एलजी मनोज सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा। पीएम मोदी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा “मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है.”

●मृतकों की लिस्ट
◆मंजू नाथ शिवमू- कर्नाटक
◆शिवम मोग्गा- कर्नाटक
◆विनय नरवाल- हरियाणा
◆शुभम द्विवेदी- यूपी
◆दिलीप जयराम देसले- महाराष्ट्र
◆अतुल श्रीकांत मोने- महाराष्ट्र
◆संदीप नेवपाणे- नेपाल
बीटन अधिकेरी
◆उधवानी प्रतीप कुमार- UAE
◆संजय लखन लेले
◆सय्यद हुसैन शाह- अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर)
◆हिम्मत भाई- गुजरात
◆प्रशांत कुमार बालेश्वर
◆मनीष रंजन
◆रामचंद्रम
◆शैलेंद्र काल्पिया

●घायलों की लिस्ट
◆वीनी भाई- गुजरात
◆मानिक पटेल
◆रिनो पांडे
◆एस बालचंद्रू- महाराष्ट्र
◆डॉ परमेश्वरम- तमिलनाडु
◆अभिजवम राव- कर्नाटक
◆संत्रू आगे- तमिलनाडु
◆शशि कुमारी- ओडिशा
◆बालचंद्रा- तमिलनाडु
◆शोभित पटेल- मुंबई

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर