राशमी। थाना क्षेत्र के देवपुरिया गांव में आपसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करने को लेकर पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि देवपुरिया निवासी रतनलाल पुत्र चुन्नीलाल गाडरी ने रिपोर्ट दी की उसका भतीजा धनराज पुत्र बालू राम गाडरी उसकी माता और बहनों के साथ लड़ाई झगड़ा करता है। इस पर पुलिस ने प्रार्थी और धनराज गाडरी को थाने बुलाकर समझाइश कर रही थी। इस दौरान आरोपी धनराज गाडरी आवेश में आकर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपी धनराज गाडरी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

