Explore

Search

June 21, 2025 1:48 am

निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस और एनएसयूआई परिवार ने आतंकवादियों का फूंका पुतला

निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बेसराण इलाक़े में मंगलवार को 26 पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए युवा कांग्रेस तथा एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आतंकवादियों की हृदय विदारक,बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण हरकत है। उक्त कायरतापूर्व आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले को लेकर नगर में यहां स्थित परशुराम सर्कल पर बुधवार को शाम युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला दहन किया और हमले में घायल हुए पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ्य होने तथा हमले में मारे गए निर्दोष बेगुनाह दिवंगत लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए,मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई। युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार द्वारा उक्त बर्बरतापूर्ण घटना की तीव्र निंदा करते हुए युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों के पुतले जलाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवन्त सिंह आंजना, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह जादौन, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया,एन एस यू आई अध्यक्ष एवम् पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमील चौधरी,साजन सोनी,नगर एन एस यू आई अध्यक्ष रोहित जाजू,पूर्व छात्रसंघ महासचिव अजय सिंह राजपुत,जिला महासचिव युवा कांग्रेस राजेश अस्तोलिया, जिला सचिव युवा काग्रेस नरेन्द्र जायसवाल,छात्र नेता भवरसिंह शक्तावत,रोशन मीणा, विधानसभा महासचिव युवा काग्रेस देवनारायण दुबे, विधानसभा सचिव युवा काग्रेस रतन मेघवाल,सोशल मिडिया संयोजक युवा कॉग्रेस शुभम भीमावत,ब्लॉक महासचिव युवा काग्रेस नितेश आंजना,ब्लॉक सचिव युवा कांग्रेस विपिन वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस राम गोपाल वैष्णव, निर्वतमान पार्षद राजेश सांड,रोमी पोरवाल,पूर्व पार्षद शांतिलाल लाड़‌ना, रविन्द्र मेघवाल,नगर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस देवी लाल कुमावत,नगर मिडिया संयोजक युवा काग्रेस किशोर शर्मा,नगर महासचिव युवा कांग्रेस ललित पहाड़िया, ब्लॉक सचिव युवा कांग्रेस विकास धाकड़,जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रदीप मदानिया,अंकित जाट इशक्काबाद,यश मगनानी,करण जीनगर,इन्द्रमल बारेठ कल्याणपुरा,पंकज कुमावत,जसपाल आंजना,ओमप्रकाश धाकड़,सुरेश धाकड, अंकित काबरा, रामनिवास धाकड़, विक्की चौपड़ा, सागरमल गुर्जर,अर्जुन टांक,नितिन सालवी, शाहरूख खान,अर्जुन धाकड,दिलखुश मीणा,जितेन्द्र सिंह, आशिक मंसूरी,फेसल खान,विकास धाकड़, राघव लड्डा,आशीष टांक,प्रियांशु सौनी, श्रवण आंजना, देवीलाल तेली,मोहित राठोड़,आशुतोष टांक, विशाल जाट, लक्ष्यराज सिंह,मनीष धाकड़,दिपक रैगर, राजु धाकड़,हिमांशु सौनी,लक्ष्मीनारायण गवारिया,हिरालाल मेघवाल एवं ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर