राजसमंद। जिला प्रशासन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा विभाग और श्रम विभाग के साझा कार्यक्रम प्रोजेक्ट श्रम संबल योजना के तहत राजसमंद जिले को अच्छी उपलब्धियां प्राप्त हुई है। राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने आज वीसी रूम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत बाई तक 6455 लाभार्थियों को कुल 6 करोड़ 7 लाख रुपए की छात्रवृत्ति राशि स्वीकृत हुई है। जबकि इसके मुकाबले गत वित्तीय वर्ष में 571 लाभार्थियों को 53 लाख की छात्रवृत्ति ही स्वीकृत हो पाई थी। इस लक्ष्य को बढ़ाने के लिए सभी विभागों ने संयुक्त प्रयास करते हुए पात्र श्रमिकों जिनके 90 दिन का कार्य प्रमाण पत्र मौजूद था। ईमित्र पर फॉर्म भरवा और तीव्र गति से कागजी कार्रवाई को पूरा करते हुए इन्हें लाभ दिलाया। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 में 1100 निरस्त श्रमिक कार्डों को फिर से रिन्यू कर पुनः जारी कर दिए गए हैं।जो किसी कागजी कमी के चलते निरस्त हों गए थे। इस योजना से श्रमिक कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए काफी आर्थिक सहायता मिल पाएगी। आर्थिक आवश्यकता पूरी होने के साथ ही पारिवारिक संबल मिलने से यह परिवार अपने जीवन में ऊंचाइयों को अर्जित कर सकेंगे। कलेक्टर असावा ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में यह लक्ष्य 10 हजार लाभार्थियों तक पहुंचाने का है जिसके लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़