Explore

Search

July 2, 2025 8:39 am

जिला कलक्टर मई माह मे पांच जगह करेंगे रात्रि चौपाल

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता मे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को अधिक सशक्त एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से मई माह मे जिले मे पांच अलग- अलग स्थानों पर रात्रि चौपाल का आयोजित कर जनसुनवाई कि जाएगी। प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि जिला कलक्टर एक मई गुरुवार को गंगरार उपखण्ड के सादी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 8 मई गुरुवार को चित्तौड़गढ़ उपखण्ड के अभयपुरा, 15 मई गुरुवार को कपासन के मूंगाना, 22 मई गुरुवार को डूंगला के चिकारडा एवं 28 मई बुधवार को भैंसरोडगढ़ के कुशलगढ़ मे जनसुनवाई आयोजित कि जाएगी उन्होंने बताया कि इन सभी रात्रि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। चौपाल के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर