
राशमी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में रविवार को सर्व समाज ने कस्बे में रैली का आयोजन कर उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर की अगुवाई में सर्व हिंदू समाज की ओर से आयोजित रैली में कस्बे सहित गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। अंबेडकर बस स्टैंड से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए पुलिस थाने के बाहर पहुंची रैली में लोग तख्तियां व बैनर लेकर शामिल हुए। लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवादियों को सख्त सजा दो,भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। थाने के बाहर हुई सभा में वक्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि देश की अखंडता को बचाने और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए। इसके बाद उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान हिंदू संगठन के लोकेश सुवालका,जानकी लाल लक्ष्कार,सुरेश शर्मा,अशोक शर्मा,कैलाश नायक,भाजपा नेता दौलत पोखरना,मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट,महामंत्री राकेश नुवाल,सुरेश सुवालका,राजू सुवालका,लालू राम वैष्णव,युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश सुखवाल,एससी मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र रेगर,प्रशासक बंसीलाल रेगर,नारायण अहीर,प्रभु लाल अहीर,पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर,महिला मोर्चा अध्यक्ष बृजलता सुखवाल,रेखा व्यास,सुनील रांका उपस्थित रहे।

