राशमी। यहां थाना परिसर में रविवार को पहलगाम हमले एवं बाल विवाह को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई। उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा की अध्यक्षता एवं कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के विशिष्ट आतिथ्य में हुई बैठक में पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्टों से सावधान रहने तथा आखा तीज पर होने वाले बाल विवाहों पर रोकथाम को लेकर विशेष तौर से चर्चा हुई। इस दौरान उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा,गंगरार पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत,थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने सामुदायिक सोहार्द बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक पोस्टों से दूर रहने, भ्रामक पोस्टों को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने की अपील की। इस दौरान बाल विवाह को सामाजिक अपराध बताते हुए बाल विवाह की कोई भी जानकारी होने पर तत्काल प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया। इस दौरान कुछ वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने भले ही बाल विवाह किया हैं।लेकिन व बाल विवाह को सामाजिक बुराई एवं अपराध मानते है। इस दौरान लोकेश सुवालका,राकेश नुवाल,सुरेश जाट,प्रभु लाल अहीर,पुष्केंद्र सिंह चौहान,सुरेश शर्मा,अशोक शर्मा,लालू राम वैष्णव,भगवत सिंह चुंडावत,सीताराम अहीर,मुकेश सुखवाल,देवेंद्र रेगर,पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर,पूर्व सरपंच रेखा व्यास,प्रशासक बंशीलाल रेगर भी उपस्थित रहे।

