Explore

Search

July 16, 2025 8:17 am

40 हजार की रिश्वत लेते दौलपुरा पटवारी गिरफ्तार, सामलाती जमीन बंटवारे की कार्रवाई के एवज में मांगी रिश्वत

राजसमंद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दौलपुरा के पटवारी देवराज सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कारवाई की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि रिश्वत देने के लिए प्रार्थी जब 40 हजार रुपए की रकम नहीं जुटा पाया तो आरोपी ने 35 हजार के डमी नोट और 5000 के असली नोट रिश्वत के तौर पर दिए जिसे एसीबी ने जप्त कर लिया। आरोपी पटवारी देवराज ने सामलाती जमीन के बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करने के बदले रिश्वत मांगी थी। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और देवगढ़ स्टेडियम के पास आरोपी को पकड़ लिया।
टीम का नेतृत्व एएसपी हिम्मत सिंह चारण ने किया। देवराज सिंह मूल रूप से डीग जिले के अकबरपुर, फौजपुर गांव का निवासी है। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। आगे की पूछताछ और कार्रवाई जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर