

चित्तौड़गढ़। कपासन में श्री शनि महाराज आली के वार्षिक मेले का दूसरा दिन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। रंगमंच पर भजन संध्या और राजस्थानी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
भजन गायिका माया गुर्जर ने ‘शनि देव के मेले जावा’ और ‘शनिदेव के चांदी को छतर चढ़ाऊं ली’ जैसे भजन प्रस्तुत किए। भजन गायक महेंद्र अलबेला ने ‘म्हारी सभा में रस बरसाओ’ और ‘राम अब कभी वनवास नहीं जाएंगे’ सहित कई भजनों से समां बांधा। राजस्थानी डांसर राखी रंगीली के नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉमेडियन जोड़ी रमेश और हंसा रंगीली ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को हंसाया। दिल्ली के छेनी लाल एंड ग्रुप की झांकियों ने सबका
ध्यान खींचा। कार्यक्रम तड़के सवा तीन बजे तक चला। मेले में विशेष भीड़ देखी गई।।मेला बाजार में रात दो बजे तक।लोगों की खरीदारी जारी रही। पार्किंग स्थल भर जाने के बाद सड़क किनारे भी वाहन खड़े रहे। पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्जुन लाल जीनगर की पहल पर पहलगाम अटैक के पीड़ितों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मेले में पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश पाराशर, रतन नाथ योगी, विजय सिंह भादसोड़ा, अशोक पारलिया, सत्यनारायण शर्मा, जानकीदास,
भागीरथ चंदेल, भेरूलाल जाट ने भी शिरकत की। शनि महाराज कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, सचिव कालू सिंह, मंत्री छगन गुर्जर, कृष्ण गोपाल शर्मा, सत्यनारायण जाट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़