Explore

Search

July 2, 2025 5:53 am

चबूतरा निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, थानाधिकारी ने करवाई समझाई

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के बीएसएनल टावर से आगे नहर के पास स्थित एक खेत में राडाजी बावजी के चारों ओर चबूतरा निर्माण को लेकर मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब दो पक्षों में विवाद हो गया दूसरे पक्ष ने चुबतरे की ईंटे नीचे गिरा दी थी। सूचना पर पहुंचे कूँवारिया थाना अधिकारी उदयलाल बरगट ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर समझाई करवाकर समाधान निकाला। थाना अधिकारी बरगटने बताया कि एक पक्ष द्वारा राडाजी बावजी के चबूतरे की लेवलिंग को लेकर निर्माण कार्य कर रहे थे कि दूसरे पक्ष ने 10 फिट की दूरी से चुबतरे की ईंटे नीचे गिरा दी थी इस पर विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाई कर मामला रफा दफा करवाया और मौके पर निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस दौरान एएसआई शंकर सिंह, नारायण सिंह, कांस्टेबल नारायण लाल गायरी, सुनील गोस्वामी, पप्पू दास वैष्णव, कीशन लाल जाट, देवीलाल ,तलोक पूर्बिया आदि मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर