Explore

Search

July 16, 2025 7:46 am

एसएचओ के नाम से मथंली के 7 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चित्तौड़गढ़ द्वारा आज कार्यवाही करते हुए किशन लाल शर्मा हाल कानि० न० 130 पुलिस थाना लसाड़िया जिला सलुम्बर को 7 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरों के महानिदेशक पुलिस डॉ० रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चित्तौड़गढ़ को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि पुलिस थाना लसाडिया के कॉस्टेबल किशन लाल शर्मा द्वारा परिवादी के पार्टनर के शराब के ठेके की एसएचओ के नाम से मंथली के रूप 7 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी किशन लाल शर्मा हाल कानि० न० 130 पुलिस थाना लसाडिया जिला सलुम्बर को परिवादी के पार्टनर के शराब के ठेके की एसएचओ के नाम से मथंली के रूपए 7 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पुछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर