

राजसमन्द। जिले के देवरी खेड़ा गांव में नवनिर्मित चामुंडा माता मंदिर परिसर पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 3मई से शुरू होने जा रहा है इसको लेकर श्रद्धालु तैयारी में जुटे हुए हैं। गांव के रमेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि यह आयोजन संत महंतों के सानिध्य में होने जा रहा है, इस धार्मिक आयोजन में सूरजकुंड के महंत अवधेशानंद महाराज,आवरी माता झडोल के महंत सीताराम दास महाराज, वनाई आश्रम के महंत चेतन नाथ महाराज, झड़ोल के संत दास महाराज के सानिध्य में होने जा रहा हैं। इस आयोजन में संगेसरा मठ के विद्वान पंडित शास्त्री निरंजन दीक्षित द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे, बताया कि धार्मिक आयोजन को लेकर ग्रामीणों द्वारा गांवो गांवो में पहुंचकर ग्रामीणों को निमंत्रण देकर इस कार्यक्रम में शरीक होने का आव्हान किया जा रहा है।बताया की 3मईको गणपति स्थापना होगी उसके बाद देव यज्ञ आरंभ होगा 4 मई को देव जी के नाम भजन संध्या होगी ,कलश यात्रा निकलेगी 6 मई को विशाल भक्ति संगीत भजन, 7मई को शुभ मुहूर्त में माता जी की प्राण प्रतिष्ठा कलश व ध्वजा ढंड चढ़ाया जाएगा आयोजन को लेकर भक्तगण तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं मंदिर रंग बिरंगी परियों एवं विद्युत सजावट की जा रही है मन्दिर पर नवकुण्डि यज्ञवेद शाला भी बनाई जा रही है जिसमे गांव के भक्त गण जोड़े से आहुतियां देगे धार्मिक आयोजन को लेकर भक्तगणों में खासा उत्साह बना हुआ है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़