

बेगूं। पारसोली थाना पुलिस एवं रसद विभाग चितौडगढ की टीम ने मंगलवार रात को संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिकअप में पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो हजार से अधिक पेट्रोलियम पदार्थो से भरे 12 प्लास्टिक के ड्रम व पिकअप जब्त किये हैं। पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह ने बताया कि पारसोली पुलिस मय जाप्ता एवं जिला रसद अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा काटून्दा मे एक बिना नम्बरी पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई, तो पिकअप में पेट्रोलियम पदार्थ से भरे 12 प्लास्टिक के ड्रम रखे हुए पाये गए। पिकअप चालक श्रीराम कॉलोनी डाईट रोड चित्तौड़गढ़ निवासी विशाल पुत्र किशनलाल तारवानी सिंधी से पेट्रोलियम पदार्थ के परिवहन को लेकर अधिकृत बिल या अनुज्ञापत्र की मांग की गई तो नही होना बताया। पिकअप में भरे पेट्रोलियम पदार्थ कुल 2395 लीटर हुआ। पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ड्रमो को पिकअप सहित जब्त किया जाकर पिकअप चालक विशाल को गिरफ्तार किया गया।

