भादसोड़ा। भादसोड़ा या उसके आसपास क्षेत्र में पानी में अत्यधिक फ्लोराइड होने से कई गंभीर बीमारिया हो रही है जिस पर सरकार को स्थाई समाधान निकलना चाहिए। प्राप्त जानकारी अनुसार भादसोड़ा या उसके आसपास क्षेत्र में फ्लोराइड के अधिक मात्रा से कई तरह की गंभीर समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है जिससे आम लोग गठिया या अन्य बीमारी से ग्रसित हो रहे है, ग्राम पंचायत भादसोड़ा प्रशासक शम्भू सुथार ने बताया की भादसोड़ा या इस क्षेत्र की ज्यादातर पंचायतो में पानी में अत्यधिक फ्लोराइड की मात्रा होने से दंत फ्लोराइड, स्केलेट्स फ्लोराइड, गठिया, हड्डियों को नुकसान, मांसपेशियों को नुकसान, थकान, जोड़ो से संबंधित समस्याएं और क्रॉनिक समस्याएं होने की सम्भावना लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए वर्तमान राज्य सरकार से मांग करते है की इसका कोई स्थाई समाधान निकाला जाय जिससे आम लोगो को व इस पुरे क्षेत्र में इस तरह की गंभीर बीमारियों से राहत मिल सके।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़