
राजसमन्द। जिले के कुंवारियाँ तहसील मुख्यालय पर पंचायत समिति की मांग को लेकर 31वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा सैंकड़ों ग्रमीणों ने आज अपनी गिरफ्तारीया दी हैं। सभी ग्रामीण युवा बुजुर्ग प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे हैं।जहां पर ढोल नगाड़ा एवं थाली मांदल के साथ कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर पहुंचे हैं जहां पर पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अपने विचार व्यक्त किया। इस प्रदर्शन में कुंवारिया प्रशासक सरपंच ललित श्रीमाली,पूर्व सरपंच दौलत सिंह शक्ततावत, पृथ्वीराज चौधरी, गिरिराज काबरा,अजय प्रजापत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरिराज मूंदड़ा, बलवंत ओस्तवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बैठक को संबोधित किया और कुंवारिया में पंचायत समिति बनाने की पुरजोर तरीके से मांग की उसके बाद करीब200से अधिक ग्रामीणों ने गिरफ्तारी दी पुलिस उन्हें पकड़ लेजाकर दोनों बसों में बिठाकर रवाना किया ग्रामीण इस दौरान जेल भरो नारे लगाते हुए बस में बैठे और अपनी गिरफ्तार यदि इस दौरान डिप्टी विवेक सिंह राव, कांकरोली सीआई हंसाराम, कुंवारिया थाना अधिकारी उदयलाल, कुंभलगढ़ थाना अधिकारी विशाल बंजारा ,कांकरोली थाने के एएसआई जलेसिंह, रेलमगरा थाने के एएसआई शांतिलाल मीणा आदि बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़