Explore

Search

July 1, 2025 8:20 pm

बेगूं के युवाओं ने देश सेवा हेतु उठाया संकल्प,सौंपा शपथ पत्र

बेगूं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलाबारी के बीच चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र से एक सराहनीय पहल सामने आई है। बेगूं क्षेत्र के कई युवाओं ने देश सेवा का संकल्प लेते हुए स्वेच्छा से अपनी स्वैच्छिक सेवा हेतु तैयार रहने की घोषणा की है।
इन सभी ने राष्ट्रपति के नाम बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को अपना शपथ पत्र सौंपा और कहा है कि हम देश सेवा हेतु तन, मन, धन से हमेशा तैयार हैं और आवश्यकता पड़ने पर युद्ध में होने वाले खर्च में आर्थिक सहयोग देने के लिए भी तत्पर रहेंगे। इन सभी सदस्यों ने सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हुए कहा कि यह निर्णय उन्होंने अपनी स्वतंत्र इच्छा से लिया है और उनके परिवारजनों की भी इस पर पूर्ण सहमति है। उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि भारत सरकार या सेना जब भी उन्हें बुलाएगी वे सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
देश के हित में क्षेत्र के लगातार लोग आगे आ रहा है ओर अलग अलग सहयोग में जुटे हुए है। पत्र के माध्यम से राहत कार्यों और सीमाओ के निकटवर्ती रिहायशी ईलाको में सेना व स्थानीय लोगो के सहयोग हेतु किसी भी प्रकार की सेवा के लिए स्वयं को उपलब्ध बताया है। बेगूं उपखंड अधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के युवाओं की देशभक्ति और सामाजिक चेतना का प्रतीक है।

सेवा हेतु तत्पर इन लोगों के नाम इस प्रकार हैं।

1. लाभचन्द धाकड़ पिता पन्नालाल धाकड़ निवासी शादी
2. बाबूलाल पिता भैरूलाल धाकड़ निवासी अनोपपुरा
3. शिवशंकर सोनी पिता सत्यनारायण सोनी निवासी बेगूँ
4. तरूण माली पिता प्रकाशचन्द्र माली निवासी जूनी बेगूँ
5. लीलाशंकर धाकड़ पिता खेरिंग धाकड़ निवासी चन्दाखेड़ी
6. दिनेश धाकड़ पिता शांतिलाल धाकड़ निवासी चन्दाखेड़ी
7. विनोद कुमार पिता नानालाल धाकड़ निवासी बागपाछली खेड़
8. हेमराज धाकड़ पिता कन्हैयालाल धाकड़ निवासी चन्दाखेड़ी
9. अशोक कुमार पिता मोहन धाकड़ निवासी चन्दाखेड़ी
10. विजय कुमार पिता सुरेशचन्द्र गौड़ निवासी बेगूँ
11. लाभचन्द पिता भवानीलाल धाकड़ निवासी खरड़ी
12. अरविन्द पिता छगन धाकड़ निवासी चावडिंया,
13. सुरेश बैरवा पिता प्यारचंद  बैरवा निवासी पालका
14. दशरथ मीणा पिता छगन मीणा निवासी पालका

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर