Explore

Search

June 16, 2025 3:24 am

प्रशासन की मदद से नष्ट की 184 अवैध कोयले की भट्टियां, संचालक पाबंद

राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में रेलमगरा उपखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रविवार को अवैध रूप से चल रही कोयले भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए करीब 184 भट्टियों को नष्ट किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी (अतिरिक्त चार्ज) बृजेश गुप्ता, तहसीलदार आकांक्षा दुबे (आरएएस), कुंवारिया थानाधिकारी उदयलाल आर आई, पटवारी आदि मौजूद रहे। पिछले कई दिनों से शिकायते आ रही थी कि विभिन्न रिहायशी इलाकों के आसपास अवैध रूप से विभिन्न जगहो से पेड़ों को काट कर पंचायत क्षेत्र के आस पास कोयला बनाया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए उपखंड क्षेत्र की रेलमगरा ग्राम पंचायत में 29, कुरज ग्राम पंचायत के कानाखेड़ा में 57, जुणदा क्षेत्र में 98 अवैध कोयला भट्ठियां जेसीबी मशीन से हटाई गईं। भट्टियों मे कंटीले बबूल सहित अन्य पेड़ों की लकड़ियां जलाकर कोयला तैयार किया जा रहा था। गौरतलब है कि ये भट्टियां कुछ जगहों पर खातेदारी भूमि पर चल रही थी, जिन पर भूमि के खातेदार को भविष्य में कोयले की भट्टियां नही चलाने पर पाबंद किया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर