Explore

Search

July 2, 2025 4:59 am

सैनिक कल्याण कोष में जमा करवाने हेतु जिला कलेक्टर को डिमांड ड्राफ्ट सौपा

चित्तौड़गढ़। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में नर्स जिला अध्यक्ष मुकेश उज्जवल एवं नर्सिंग अधीक्षक छगनलाल जीनगर व नारायण लाल रेगर के निर्देशानुसार आज 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में डॉक्टर दिनेश वैष्णव, डॉक्टर मनीष वर्मा एवं समस्त नर्सिंग अधिकारियों व नर्सिंग विद्यार्थियों एवं अन्य समस्त विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के लिए एकत्रित राशि 74500 रूपये को सर्वसम्मति से सैनिक कल्याण कोष में जमा करवाने हेतु जिला कलक्टर को डिमांड ड्राफ्ट सौपा गया।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के निमित्त बड़ी संख्या में नर्स कर्मचारी व नर्सिंग विद्यार्थियों प्रवीण दहिया, तुलसी रेगर, प्रभा गर्ग, ज्योति लोधा, भागवन्ती चारण, मंगला वैष्णव, केसर तेली, देवेंद्र सिंह, आशीष गाडरी, ओमप्रकाश राठौर, संस्कार सारस्वत, अंकित आदि द्वारा रक्तदान किया गया एवं चिकित्सालय परिसर में पक्षियों के लिए दाना पानी हेतु परिंदे बांधे गए एवं रोगियों और परिजनों के लिए शीतल जल की प्याऊ की व्यवस्था की गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर