

चित्तौड़गढ़। जिले के ओडुंद ग्राम पंचायत के मिश्रों की पीपली में कई सालों से अतिक्रमियों द्वारा चारागाह जमीन पर कर रखा अतिक्रमण जिला कलक्टर के आदेश के बाद ध्वस्त कर दिया। तीन जेसीबी और ट्रेक्टर के लगाकर अतिक्रमण हटाया गया। मिश्रों की पीपली गांव में करीब 250 बीघा चारागाह जमीन पर पिछले कई सालों से तथाकथित लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था।


अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। जिला कलक्टर के आदेश पर चित्तौड़गढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़ समेत टीम मिश्रों की पीपली पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़